संबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे:- ६३९५२४७३२४,
उझानी– कोतवाली उझानी क्षेत्र के अंतर्गत गांव अचौरा निवासी किशनपाल शाक्य पुत्र लाल सिंह जो कि अपने ई-रिक्शा को चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था लगभग नौं दिन पहले उसने अपने ई-रिक्शा को रोजाना की भांति दिन में चलाने के बाद रात्रि के समय घर के बाहर सुरक्षित तरीके से खड़ा कर दिया था। रात्रि के अन्धकार का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने ई-रिक्शा में लगे दो बैटरा निकाल कर फरार हो गए थे। जब उसने सुबह के समय ई-रिक्शा लें जाने को उसका स्बीच आॅन किया तो करंट गायब देख उसने ई-रिक्शा के बाॅक्स के अंदर रखें बैटरों को चैक किया। बाॅक्स के अंदर रखे दोनों बैटरों को गायब देख ई-रिक्शा स्वामी किशन पाल शाक्य घवरा गया।
उसने तुरंत ही ई-रिक्शा के अंदर लगे दोनों बैटरा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसमें तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या- 59/2021 धारा 379 IPC बनाम जो कि अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। लगातार पुलिस बैटरा चोरी करके ले जाने वाले अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी रही। जिसमें कि घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से बैटरा चोरी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूं के कुशल निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी उझानी संजय कुमार रेड्डी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली उझानी पुलिस की टीमें गठित की गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15-02-2021 को अभियुक्त गण (1) विनोद कुमार पुत्र सोबरन सिंह यादव
(2) तेजसिंह मौर्य पुत्र ओमप्रकाश सिंह
(3) उदयवीर सिंह पुत्र सिपटृर सिंह
जो कि निवासी गण गांव अचौरा कोतवाली उझानी जनपद बदायूं को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने के उपरांत दोनों बैटरों को बरामद कर जिला कारागार भेज दिया गया था। परन्तु गिरफ्तार किए गए इन अभियुक्तों का एक और साथी पवनीश वाल्मीकि पुत्र नन्ने वाल्मीकि ग्रांम अचौरा कोतवाली उझानी जो कि पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
जिसको कल दिनांक:- 21-02-2021 को कोतवाली उझानी पुलिस की टीम द्वारा नवीन गल्ला मंडी स्थल के पास से गिरफ्तार कर विधिवत कानूनी कार्यवाही करने के उपरांत जिला कारागार भेजा गया।
संबाददाता/ विवेक गुप्ता उझानी