संबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे:- 6395247324,
उझानी– लगभग 9 दिन पहले यूपी के कासगंज के थाना सढ़पुरा के गांव नगला धीमर में मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब माफिया के यहां दविश देने को गये थाना के एस आई अशोक कुमार तथा कांस्टेबल देवेंद्र को गांव का कच्ची शराब माफिया मोती ने अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस पर जानलेवा हमला कर एस आई अशोक कुमार को गंभीर तरीके से घायल कर दिया था तथा कांस्टेबल देवेंद्र को धारदार हथियारों से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसमें घटना के बाद से फरार चल रहा एक लाख रुपए का ईनामी मुख्य आरोपी ईनामी बदमाश मोती को तलाश करने के लिए एस एस पी द्वारा पुलिस की 6 टीमों को लगाया गया था। जो कि सूचना एवं शक के आधार पर जगह- जगह लगातार दविश डाल रहीं थीं। तभी मुखविर ने शनिवार की रात्रि पुलिस को सूचना दी गई कि एक लाख रुपए का ईनामी बदमाश मोती अपने अन्य साथियों के साथ सढ़पुरा थाना क्षेत्र के समीप करथला रोड़ काली नदी के पास जंगल के बीच छिपकर वैठा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें हरकत में आ गई।कल रविवार तड़के लगभग 3:30 बजे पुलिस टीमों ने जंगल में छिपे वदमाशौं की घेराबंदी करना चाहीं तभी जंगल में छिपे वैठे वदमाशौं ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी। पुलिस टीम की ओर से की गई फायरिंग के दौरान गोली वदमाश मोती के लगी जो कि गंभीर रूप घायल हो गया था जिसको लेकर पुलिस कासगंज अस्पताल लेकर पहुंची जहां देखकर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया तथा फायरिंग के बीच अन्धकार का फायदा उठाते हुए वदमाश मोती के अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। आगे कासगंज के एस पी ने बताया गया कि पुलिस की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहा एक लाख का ईनामी बदमाश मोती को एनकाउंटर करते हुए मार गिराया गया।
संबाददाता/ विवेक गुप्ता उझानी