बदायूँ। राजकीय महाविद्यालय बदायूं और गिन्दो देवी महाविद्यालय बदायूं की छात्राओं के बीच खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में राजकीय महाविद्यालय बदायूं की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 15 रन से जीत दर्ज की।


टॉस जीतकर राजकीय महाविद्यालय की टीम की कैप्टन प्रगति ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया कड़ी धूप के मद्देनजर पहले बल्लेबाजी करके एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद से राजकीय महाविद्यालय बदायूं के दोनों ओपनर स्नेह मोर्चा संभाला परंतु पहले ओवर में ही जिंदो देवी की टीम ने विकेट निकालते हुए प्रगति के इस दाव को चलने नहीं दिया राजकीय महाविद्यालय की ओपनर दिव्या यादव बिना कोई रन बनाए आउट हो गई परंतु दूसरी ओर से शिखा ने मोर्चा संभालते हुए जोरदार शॉट लगाने शुरू किए एवं दूसरे ओवर में 12 रन लेने के साथ दबाव गिदो देवी की टीम पर वापस आ गया शिखा एवं प्रगति की जोड़ी ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया एवं इसको 3 ओवर में 31 रन तक पहुंच गया। बॉलिंग को परिवर्तित करते हुए गिन्दो देवी की कप्तान श्वेता ने रेखा यादव को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जिसने पहली ही गेंद पर प्रगति का विकेट लेकर रनों के सिलसिले को रोक दिया एक छोर से शिखा तेजी से बल्लेबाजी करती नहीं दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा अंतिम गेंद पर आउट होने वाली सिखाने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए जिसमें 3 चौके एवं 2 छक्के शामिल थे राजकीय महाविद्यालय अपने निर्धारित ओवर में 50 रन बना सकें। गिन्दो देवी की ओर से रेखा यादव ने 2 विकेट ललिता ने दो विकेट लेकर धारदार गेंदबाजी की।


50 रनों के लक्ष्य को रोकने के लिए राजकीय महाविद्यालय बदायूं ने पहली ही गेंद पर कैच छोड़ते हुए मैच में कुल पांच कैच छोड़े और गिन्दो देवी की टीम को जीतने के पर्याप्त मौके प्रदान किए गिन्दो देवी की और से ओपनर संजना ने मैदान के चारों तरफ शॉट मारते हुए अपनी टीम को जीत की ओर पहुंचाना शुरू कर दिया दूसरी छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे जबकि एक छोर संजना संभाले हुए थे राजकीय महाविद्यालय की टीम ने अतिरिक्त रनों पर नियंत्रण रखते हुए विकेट गेंदबाजी की जिससे विरोधी टीम खुलकर नहीं खेल सकी।

रोमांचक की पराकाष्ठा की ओर बढ़ते हुए मैच में आखिर के 2 ओवर में 18 रनों की दरकार थी एक छोर पर संजना जमी हुई थी आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की आवश्यकता थी अंतिम ओवर प्रगति ने दिव्या यादव को थमाया कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए दिव्या ने दूसरी गेंद पर ही मिड विकेट की ओर शिखा के हाथों संजना को कैच आउट कराकर तकरीबन जीत सुनिश्चित कर दी।

निर्धारित ओवर में गिन्दो देवी की टीम लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई इस महत्वपूर्ण मुकाबले को जीते हुए राजकीय महाविद्यालय बदायूं की टीम ने पिछली हार को कुछ हद तक कम किया मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में शिखा शर्मा को चुना गया। राजकीय महाविद्यालय की ओर से लवी कुमारी ने 3 विकेट दिव्या यादव ने दो विकेट एवं गरिमा ने दो विकेट हासिल किए मैच में अंपायरिंग की भूमिका डॉक्टर अनिल कुमार गोविंद और अरुण कुमार ने निभाई जबकि स्कोरिंग में केशव और विपिन कुमार मुस्तैद रहे जिंदो देवी महाविद्यालय की क्रीड़ा एवं खेल विभाग की डॉ श्रद्धा गुप्ता डॉ नीतू मौर्य उपस्थित रहे उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए अनुशासित होकर खेलों में प्रतिभाग करने की बात कही।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं के प्राचार्य डॉ अंशु सत्यार्थी ने मिशन शक्ति और राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में छात्राओं को और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं खेलों में अपनी प्रतिभा को और निखारने का आवाहन किया एवं उम्मीद जताई कि इस तरह की प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताएं भविष्य में और बड़े पैमाने पर आयोजित की जाएं