बदायूं। मुस्लिम पी.जी.कॉलेज ककराला बदायूँ के समाजकार्य विभाग एवं शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा “भारतीय सविंधान और मौलिक अधिकार” विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जिला मुख्य विकास अधिकारी (C.D.O.) ऋषि राज रहे व वक्ता की भूमिका मे नगर पालिका ककराला के अधिशासी अधिकारी राम सिंह रहे l

इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अजमल खाँन द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ,महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.रोशन परवीन द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पमाला भेट की। इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मुहम्मद शोएव द्वारा भारतीय संविधान की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए मौलिक अधिकार व कर्तव्यों के आधार,पर आपने विचार प्रस्तुत किये।

इसी क्रम मे शिक्षाशास्त्र के विभाग के विभागाध्यक्ष सलीम द्वारा संविधान की उद्देशिका पर अपने विचार प्रस्तुत किये इस अवसर पर मौलाना मुसर्रफ ,डॉ राकेश,जसीम खान,अतहर बड़े बाबू ,ज़ीशान ,महविश ,शमशाद,एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्तिथ रहे संचालन (msw) समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष मुहम्मद शोएव द्वारा किया गया।

रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा