एआरएम लापरवाही के चलते रोडवेज बस स्टॉपेज में नहीं रुकती छात्र-छात्राओं की छूट जाती है परीक्षा।
बदायूं। उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा देने वाली छात्र – छात्राएं इंतजार में खड़ी रहती हैं स्टॉपेज पर नहीं रोकते रोडवेज बसें इस पर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा है बहुत मुश्किलों का सामना इस समय हाईस्कूल व इंटर बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। छात्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा देने वाले अधिकांश छात्रों का कहना है सुबह को परीक्षा के समय बदायूं-चंदौसी रोड पर चलने वाली बसे नहीं रुकती है जिसमें अधिकांश बसें बदायूं और मुरादाबाद डिपो की है और बस समय पर नहीं मिलने के कारण कई छात्र छात्राओं की परीक्षा छूट चुकी है। छात्र छात्राओं का कहना है कि बदायूं डिपो के एआरएम से कई बार शिकायत कर चुके हैं। फिर भी नतीजा ढाक के तीन पात की तरह ही निकलता है। विद्यार्थियों के अभिभावकों का कहना कि एआरएम हम लोगों का फोन ही नहीं उठते हैं उन्होंने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मांग की है तुरंत संज्ञान में लेंकर बसों को नियमित रूप से सुबह के समय संचालन करें।
परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा परिवहन विभाग परीक्षा के समय विद्यार्थियों को देखकर नही रोकते रोडवेज बस शिकायत के बाद भी एआरएम ने कोई संज्ञान नही लिया है।
रिपोर्टर – भगवान दास