बदायूँ। आजादी का अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम जिला विज्ञान क्लब बदायूं के द्वारा बीआरबी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरेली रोड बदायूं में संपन्न कराया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा रहे l
इस अवसर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने 4 दर्जन से भी अधिक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए और लगभग 4 दर्जन से भी अधिक वैज्ञानिक जागरूकता संबंधी पोस्टर्स बनाए। इस अवसर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया।
वैज्ञानिक व्याख्यान समन्वयक जिला विज्ञान क्लब विवेक जौहरी, शिक्षक मुदित शर्मा प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना सक्सेना ने प्रस्तुत किए । केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की छात्रा नीति सक्सेना ने भी वैज्ञानिक व्याख्यान प्रस्तुत किया l जिला विज्ञान क्लब की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया l
समन्वयक विवेक जौहरी ने बताया कि कल दिनांक 29 मार्च 2022 को महर्षि विद्या मंदिर में कोविड-19 वैश्विक महामारी पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम एवं एनीमिया रोग से बचाव संबंधित जानकारी विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएंगी और विद्यार्थियों के बीच विज्ञान मॉडल ,पोस्टर, विज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी l
वही 30 मार्च को इफको प्लांट आंवला का शैक्षिक भ्रमण जिला विज्ञान क्लब की ओर से आयोजित किया जाएगा ,जिसमें जनपद के प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदायूं की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना सक्सेना ने और संचालन समन्वयक विवेक जौहरी ने किया l
प्रखर मिश्रा, नव्या तनेजा, सोनाक्षी गर्ग ,ऋषि शर्मा, कृतिका सक्सेना ,इशिता सिंह तोमर कार्तिकेय पटेल, कमल मिश्रा ,सजल, खुशबू, उमंग ,दिव्यांश ,सोमेंद्र भूमि रस्तोगी ,स्वरित, वरदान बत्रा , प्रियांशी गर्ग ,तनिष्का साहू, निवेदिता माहेश्वरी, प्रणव साहू ,यश कुमार ,प्रखर पटेल, एलिस ,अनन्या ,मानवी ,धैर्य थरेजा, करिश्मा जौहरी, अथर्व कुमार , मीनल कपूर, आर्तिका सक्सेना ,कमल,अनुष्का शर्मा ,अभिषेक गुप्ता, दृष्टि पटेल ,वंशिता पटेल ,मुस्कान, रीमा शाक्य, अमृता पाल ,योगिता पटेल, मोहम्मद जीशान ,नमीरा, वाणी अनुष्का ,भविष्य, अभिनव ,आकाश ,सिद्धार्थ, सक्षम ,नितिका ,वैष्णवी, नम्रता ,नंदनी ,दृष्टि ,कुशाग्र, अभय ,निशा गौतम फतेह खान ,सार्थक सिंह आदि को मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषि राज ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और सभी से आव्हान किया यह अच्छे नागरिक और वैज्ञानिक बने।
रिपोर्टर – भगवान दास