उ०प्र० अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान एसोसिएशन की ओर से लखनऊ स्थित अमीरूद्दौला मुस्लिम डिग्री में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बदायू जनपद की समस्याओं से अवगत कराते हुये इस्लामियॉ इन्टर कालेज बदायू के मैनेजर खिसाल उद्दीन ने कहा कि प्रदेश में जितने भी शिक्षण संस्थान है उनको अपनी लड़ाई लड़ने के लिये एकजुट होने की आवश्यकता है यह शिक्षण संस्थान ही हमें शिक्षा से जोड़ने का काम करते है हमें शिक्षा से सीधे तौर पर जुड़ने की आवश्यकता है अपने प्रदेश व देश के विकास में शिक्षा का अहम योगदान रहा है इतिहास उठा कर देख लीजिये जो नस्लें शिक्षा से जुडी वह आगे बढ़ गई और जो शिक्षा में पिछड़ गई वह हर स्तर पर पिछड़ गई ! हमें अपने मुस्तकबिल को तय करने के लिये शिक्षित होना ज़रूरी है शिक्षा ही केवल मनुष्य और जानवर में अन्तर स्पष्ट करती है इसलिए हमारे पवित्र देश को ही नहीं सम्पूर्ण संसार को कोविड ने अपनी चपेट में लेकर शिक्षा की धुरी को रोकने का काम किया है हमें शिक्षा की गति को बढ़ाने की ज़रूरत है यहॉ अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस मौक़े पर बदायू यूथ के अध्यक्ष जिया अन्सारी, मऊ से पूर्व सॉसद सालिम अन्सारी व नजम जफर व प्रदेश के तमाम अल्पसंख्यक संस्थानो के जिम्मेदारान आदि मौजूद रहे।