बदायूं। जिले के कादरचौक थाने में पदस्थ महिला सिपाही ने जहरील पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसको जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर है। महिला सिपाही कादरचौक में किराय का कमरा लेकर रहती थी। पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी है। उसने जहरीली वस्तु क्यों खायी फिलहाल वो चुप्पी साधे है। इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद होने की बात सामने आयी है।घटना थाना कादरचौक क्षेत्र की है। यहां थाना कादरचौक में तैनात सिपाही जिला हाथरस की रहने वाली लक्ष्मी पुत्री राजकुमार कस्बे में ही एक किराए के मकान में रहती हैं। उसी मकान में कादरचौक थाने के दारोगा व अन्य महिला पुलिस कर्मी भी रहती थीं। सुबह अपनी ड्यूटी करने के बाद लक्ष्मी अपने कमरे पर पहुंची और लेट गयी। इसके बाद उसने शाम को किसी समय जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसके पास के ही कमरे में रहने वाली साथी महिला पुलिस कर्मियों ने उसकी हालत देखी तो उन्हें यह समझते देर न लगी कि उसने कुछ खा लिया है। इसकी सूचना उन्होंने आननफानन थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह को दी और थानाध्यक्ष ने थाने की गाड़ी से ही लक्ष्मी को लेकर सीएचसी कादरचौक पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्टर – शिव प्रताप सिंह