शुक्रवार को मोहद्दीनपुर के कब्रिस्तान के पास गाय का वध करने वाले मांस तस्करों का पुलिस ने किया खुलासा।

सहसवान। नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर में घुमंतू गाय को निवाला बनाने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में बताते चलें 3 दिन पूर्व शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी किसी ने घुमंतू गाय को बघ कर दिया उसके अवशेष कब्रिस्तान के पास खेत में पड़े हैं मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने गाय के अवशेष बरामद कर वही दफन करा दिए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी संजीव शुक्ला को उक्त प्रकरण को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके लिए टीमें गठित कर धरपकड़ अभियान चलाया गया जिसमें मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली सोहेल मोहल्ला पठान टोला, आसिफ, पप्पू भवानीपुर खेरू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया की इस गाय को हमने ही वध किया था और उसके अवशेष कब्रिस्तान के पास छुपा दिए थे और उसका मास थेलियों में पैक करके बेच दिया था जिसके हमने पांचों लोगों ने मिलकर पैसे बांट लिए थे और हम रात्रि में घुमंतू गायों को निशाना बनाकर उन्हें काटकर मांस बेच कर मुनाफा कमाते थे कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 122/2022 धारा 3/5/8, सीएस एक्ट व 11क पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पंजीकृत उपरोक्त तीनों लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया आलम व शाहरुख की तलाश जारी है।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता