बदायूं। कादरचौक पुलिस व विशेष टीम अपराध ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार का ईनामी अंर्तराज्यीय बदमाश गिरफ्तार किया है। यह ईनाम बदमाश पर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा घोषित किया गया था। मूलरूप से बदायूं के निवासी ईनामियां बदमाश ने महाराष्ट्र के बुलगाणा जिले में स्थित एसबीआई के करेंसी चेस्ट को काटकर 30 लाख कैश पार किया था। इस कांड में उसके गिरोह के कुछ सदस्य भी शामिल रहे थे। पुलिस गिरोह की जानकारी जुटा रही है।

शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि कादरचौक पुलिस व विशेष टीम अपराध की संयुक्त कार्रवाई में कादरचौक इलाके से गुरुवार रात नारायनपुर चौराहे के पास से कमरुल पुत्र अजीज उल्ला निवासी गांव बेहटा डंबर नगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से पुलिस को एक किलो अफीम समेत एक तमंचा व तीन कारतूस भी मिले। थाने लाकर पूंछतांछ में आरोपी ने एसपी देहात में घटना का किया खुलासा, पुलिस गिरोह का पता लगाने में जुटी है। अफीम के बारे में पूंछतांछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने अफीम गाजियाबाद के लालकुआं से खरीदी थी। जिससे अफीम खरीदी उस व्यक्ति का नाम व पता वह नहीं जानता। एसपी देहात ने बताया कि बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 लाख के करीब है। अफीम कहां से लाया था और किसे देने जा रहा था। ये तथ्य भी आरोपी ने उजागर किए हैं, हालांकि फिलहाल पुलिस इन तथ्यों को खुलकर नहीं बता रही। आरोपी के खिलाफ कादरचौक व सदर कोतवाली समेत महाराष्ट्र में तकरीबन 11 मुकदमे हत्या, चोरी, एनडीपीएस, आम्स एक्ट आदि के दर्ज हैं। एसपी देहात ने बताया कि कई पहलुओं पर इस मामले में जांच चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही अफीम तस्कर भी हाथ लग जाएंगे। आरोपी ने महाराष्ट्र में वारदात की बात कबूली। आरोपी ने बताया कि हमारा एक गैंग है जो कि गैस कटर से बैंको में करेंसी चेस्ट आदि को काटकर चोरी करते हैं। गैंग के द्वारा 30 अक्टूबर 21 को महाराष्ट्र के कस्बा चिखली जिला बुलढाणा में एसबीआई बैंक की करेंसी चेस्ट काटकर वहां से 30 लाख कैश की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर जिले की पुलिस द्वारा महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क साधा गया। इसके बाद पता लगा कि वहां से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित को जेल भेजा गया है।

रिपोर्टर – शिव प्रताप सिंह