बदायूँ।मदद – एक कारवां के अध्यक्ष एवं पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा आज अपने मित्र सुमित शर्मा की माता के दाह संस्कार में कछला गए। वहां पर उनकी नजर एक लड़के पर पड़ी जो अपनी पोटली में नाग को लेके घूम रहा इस पर विकेंद्र शर्मा ने उससे सांप को छोड़ने को कहा पर वो नहीं माना फिर मजबूरन सांप को छीनना पड़ा जिस पर वह लड़का अपने सपेरे जाति के और लोगो को लेकर आ गया, इस बात वहां बहुत कहा सुनी हुई पर विकेंद्र शर्मा ने अपने पास से सांप नहीं दिया। फिर वो सब लड़ने को तैयार हुए जिस पर विकेंद्र के साथियों ने पूरा विरोध किया और रेंजर नवैद इकराम जी को कॉल करके फोर्स बुलाई। फिर उन सपेरों को माफी मंगवा कर उन्हें छोड़ा। विकेंद्र ने सपेरे की मजबूरी देखते हुए उसे कुछ रुपए भी दिए साथ ही उसे समझाया की जीवो पर दया करें और अपनी मेहनत से कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण करें।
और विकेंद्र शर्मा ने ये भी कहा कि अगर सपेरे इन सांपों को पकड़ना बंद नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।