बदायूं। अटल बिहारी बाजपेई कलेक्ट्रेड सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सीडीओ ऋषि राज ने की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस पर 24 मार्च से प्रदेश के समस्त जनपदों में क्षय रोगियों को विभिन्न लोकोपकारी, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गोद लेने के लिए एक माह के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
भारत सरकार के आह्वान पर प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि 2025 तक उत्तर प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त किया जाएगा। इसके लिए क्षय रोगियों के चिह्नित करने के पश्चात उनकी चिकित्सा नियमित रूप से सुनिश्चित की जा रही है। उन्हें चिकित्सा की अवधि तक उत्तम पोषण उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि मरीज का ठीक तरह से उपचार हो सके। डीएम ने बताया कि 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस पर जनपद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर क्षय रोगियों को गोद लिए जाने की प्रक्रियाशरु की गई हैं।
रिपोर्टर – भगवान दास