संभल। यूपी के जनपद सम्भल में मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज-5 के तहत सम्भल पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं,बालिकाओं को कार्यक्रम कर विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन

द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने के क्रम में दिनांक 08.10.2024 को थाना नखासा के ग्राम महमूदपुर इम्मा में अनुकृति शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद सम्भल द्वारा एक चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें द्वारा गाँव के लोगों विशेषकर महिलाओं व बालिकाओं से सवांद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानने एवं उनके समाधान के बारे में

समझाया गया था,इस चौपाल,मीटिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा बच्चियों ,बालिकाओं से भविष्य में क्या बनना चाहती है इसके संबंध में जानकारी ली गयी थी। जिसमें कुछ बच्चियों ने आई.पी.एस. व पुलिस में जाने की इच्छा जताई थी,आज दिनांक 18.10.2024 को इन्हीं सब बच्चियों को अनुकृति शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद सम्भल व दीपक कुमार, क्षेत्राधिकारी बहजोई द्वारा बहजोई स्थित पुलिस कार्यलय की समस्त शाखाओं का भ्रमण कराया गया व पुलिस कार्यालय की किन शाखाओं में क्या-क्या कार्य

सम्पादित किये जाते है ।उनके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा पुलिस के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में वृहद जानकारी दी गई। इस दौरान बालिकाओं को मिष्ठान आदि वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट