बदायूँ। मोहल्ला कल्याण नगर की गलियों का हाल बेहाल।गली में सफाई का हाल बहुत ही बुरा हो चुका है। सफाई कर्मचारी सही से काम करने का नाम ही नहीं लेते। कभी सफाई होती है तो कभी नहीं होती। नालियां हर समय पानी से भरी रहती हैं, सुबह में नालियों का पानी सड़क के ऊपर से निकलने कि वजह से इंसान वहां से निकालना भी पसंद नहीं करता । कल्याण निवासी सफाई की इस अव्यवस्था से बहुत परेशान हो चुके हैं, नालियों का कूड़ा सड़क पर ही निकाल कर डाल दिया जाता है जिस वजह से वो फिर नाली में ही आ जाता अगले दिन तक।
सभी निवासियों अब ये ठान लिया है कि सफाई की इस व्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो बहुत जल्दी इस बात को धरना दिया जाएगा। कृपया संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों से आग्रह है कि इस व्यवस्था को जल्द से जल्द सही कराया जाए। जिससे कल्याण नगर निवासी सुकून से गली में निकल सकें।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini