कुंवर गांव। थाना कुंवर गांव क्षेत्र की गांव बनेई से एक युवक हरे नीम की लकड़ी को कुंवर गांव कस्बा में एक आरा मशीन पर बेचने जा रहा था।
सूचना पर पहुंचे वन दरोगा ने लकड़ी को पकड़ा
कुंवर गांव क्षेत्र के गांव बनाई निवासी तौफीक पुत्र अनवर एक हरे नीम की लकड़ी लगभग 20 कुंटल छोटा हाथी में लादकर कुंवर गांव एक आरा मशीन पर बेचने जा रहे थे जिसकी सूचना किसी ने वन विभाग को दे दी जहां मौके पर पहुंचे वन दरोगा अशोक कुमार ने लकड़ी को रास्ते में पकड़ लिया जिसके बाद उन्होंने लकड़ी को लगभग ₹7000 का जुर्माना डालकर छोड़ा कुवरगांव थाना क्षेत्र में लकड़ी माफिया इतने सक्रिय हो गए हैं कि वह वन विभाग को भनक भी नहीं लगने देते हैं ।और लकड़ी का अवैध कटान कर आरा मशीनों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं यह सब थाना पुलिस की मिलीभगत के चलते चल रहा है। जिसकी वन विभाग को भनक तक नहीं है।

इस संबंध में वन दरोगा अशोक कुमार का कहना है कि एक व्यक्ति नीम की लकड़ी को बेचने के लिए ले जा रहा था जिसको सूचना पर पहुंचकर जुर्माना डालकर छोड़ दिया है

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini