प्रधानाध्यापक इंचार्ज ने थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध दी तहरीर।

जरीफनगर। थाना जरीफनगर के गांव शेखुपुरा के बाहर एक आश्रम के समीप उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा के प्रधानाध्यापक श्री सुरेश पाल सिंह यादव ने सोमवार को जरीफनगर थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि 16 मार्च को विद्यालय खुला था विद्यालय में सब कुछ सही था होली के त्यौहार का 4 दिन का अवकाश था । जब मैं 21 मार्च सोमवार को विद्यालय पहुंचा तो एक नया नजारा देखा कि विद्यालय के प्रांगण में लगी समरसेबल का पाइप प्रांगण में टूटा पड़ा मिला और समर का बोरिंग खुला हुआ पड़ा।

मैंने आसपास आश्रम पर भी काफी पता किया पर किसी ने भी बताने से इनकार कर दिया इससे अंदाजा लगाया जाता है कि अवकाश का फायदा उठाकर अज्ञात चोर समरसेबल को चुरा ले गए प्रधानाध्यापक श्री सुरेश पाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से समरसेबल बरामद करने का अनुरोध किया है और अज्ञात चोरों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। देखना यह है कि जब तक पुलिस समरसेबल को बरामद नहीं कर पाती है तब तक छात्र छात्राओं का पानी पीने व शौचालय में पानी में कितनी कठिनाई गुजारना पड़ेगा।

रिपोर्टर – सन्दप्रकाश