सहसवान। आज दिन बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने पूरे फोर्स के साथ कोतवाली के गेट से लेकर बाजार विल्सन गंज व अकबराबाद चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया।
इसमें बाइकों पर बैठे तीन लोगों का चालन किया गया और एक प्राइवेट बस जो दिल्ली से छत पर भी सवारी भरकर ला रही थी उसका भी चालान किया गया और दिल्ली से आ रही रोडवेज बसों को रोक कर स्वयं क्षेत्राधिकारी ने चेक किया।
और यात्रियों से कहा किसी के भी द्वारा दी हुई कोई भी चीज ना खाएं और जहर खुरानी से बचें होली के त्यौहार को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला शहर से लेकर पूरे थाना क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं।
उनका कहना है त्योहार वाले दिन किसी भी कीमत पर 3 लोग बैठ कर वाहन न चलाएं और शराब का सेवन ना करें अगर ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद