सहसवान। बताते चलें बृजेश कुमार पुत्र चंद्रकेश निवासी ग्राम हुल्काबाद थाना जुनावई जनपद संभल ने प्रार्थना पत्र दिया था कि उनका पुत्र विपिन उम्र 15 वर्ष जो 11 मार्च को अपने नाना करतार सिंह पुत्र यादराम सिंह निवासी ग्राम होतीपुर थाना सहसवान में अपने नाना के घर आया हुआ था जो सुबह 6:30 बजे उसकी मामा मुरालीलाल पुत्र करतार सिंह जो सहसवान में रहते हैं उनके पास आने के लिए ग्राम से निकला था उसके पास अंकन 12500 रुपए एक बैग जिसमें उसके पहनने के कपड़े सहित कक्षा सात की किताबें वह अपनी मोटरसाइकिल यूपी 24 ए एस 7779 सुपर स्प्लेंडर काले रंग की से सहसवान के लिए निकला था जिसका इंतजार उसके मामा मुरालीलाल सहसवान डार्लिंग रोड पर कर रहे थे लेकिन छात्र अपने मामा के पास नहीं पहुंचा जब इंतजार करते-करते शाम हो गई तब परिवार को चिंता सताने लगी और परिवार वाले और उसके मामा ने थाना सहसवान में गुमशुदगी के लिए तहरीर दी और उसे तलाश करने निकल पड़े सहसवान पुलिस और उसके परिवार वाले उसकी तलाश में लगे हुए थे जैसे ही बच्चे की लोकेशन अनूपशहर मिली तुरंत ही पुलिस और परिवार वाले लोकेशन के आधार पर अनूपशहर पहुंचे और वहां से बच्चा सकुशल बरामद कर लिया पूछने पर बच्चा कुछ बताने को तैयार नहीं है बस बच्चा इतना बता रहा है कि मुझे कुछ नहीं मालूम मैं किधर को चला गया और एक हफ्ते से कहां कहां घूम रहा है था इधर पुलिस बराबर लोकेशन ले रही थी जिसमें आज सफलता भी मिली और बच्चा वापस अपने घर आ गया जिससे बच्चे के घरवालों मैं खुशी दौड़ गई और परिवार वालों ने पुलिस का भी शुक्रिया अदा किया।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद