बदायूँ – इंटरनेशनल सोशल वर्क डे ” के अवसर पर मुस्लिम पी.जी.कॉलेज ककराला के समाजकार्य विभाग द्वारा ग्राम किसान नगला में एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष मुहम्मद शोएव ने आज के

दिवस की महत्ता को बताते हुए कहा कि पूरे विश्वभर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हर साल मार्च के तृतीय मंगलवार को मनाए जाने वाले इस दिवस की शुरुआत इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ सोशल वर्कर के प्रयासों से हुई. उन्होंने कहा कि यह दिवस पूरे विश्व में फैले सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जाता है, विश्व मे समाज के पिछड़े वर्गो को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समस्त समाज कार्य संस्थाओं द्वारा इस दिवस का आयोजन किया जाता हैं इस दिवस के अवसर पर बदायूँ के ग्राम किसान नगला मे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में टीकाकरण व शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया,विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा

ऐसे बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण स्थल तक पहुंचाया गया जो टीकाकरण से छूट गए थे ,इसी के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय गभियाई नगला वि.क्षे. जगत में शिक्षण कार्य के साथ मिड डे-मील वितरण में सहयोग किया, इस अवसर पर विभाग के छात्र इजहान सईद,इंतिसाब खां,नदीम खान,शाहिद,मिन्हाज,अजीम बाकर,शुजाखान,अदीब,रय्यान ,शाहिना,रफत,रुक्य्या,सिमरन,अनु कुमारी,हुदा , प्रधानाध्यपक पंकज ,ए.एन.एम. रजनी राजपूत ,आशा शोभा ,आरती आदि की सहभागिता रही