बदायूं। पुविक हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के डायरेक्टर विकल्प शुक्ला जो की आवास विकास बदायूं के निवासी भी हैं ने पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा को १००० आइवरमेक्टिन गोलियां दान करके बेजुबानो की सेवा की है, पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा आवारा चोटिल बेजुबानो की सेवा का कार्य करते हैं, उनके इस काम से शहर के काफी लोग प्रभावित हुए हैं, लोगों के दिल में भी इनकी सेवा की भावना जाग रही है, विकेन्द्र शर्मा के काम को देखकर विकल्प शुक्ला ने फेसबुक से उनका नंबर निकाल कर उनसे संपर्क किया और उन्हें उनकी जरुरत की दवाइयां सहयोग के रूप में देने को कहा। विकल्प शुक्ला ने पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा से उनके घर पर मिलकर उन्हें ये गोलियां भेंट की। ये गोलियां कुत्तों के खुजली होने पर या फिर उनके जख्म में कीड़े होने पर उन्हें खिलाई जा सकती है, शहर का कोई भी व्यक्ति जो अपनी गली में आवारा कुत्तों की देखभाल करता हो वो इन्हे निशुल्क ले सकता है।