बदायूं। जरीफनगर थाने में तैनात एक सिपाही पर एक बुजुर्ग ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है। बुजुर्ग का आरोप है कि वह अपने घर में लिपाई के लिए पीली मिट्टी लेकर जा रहा था इसी दौरान जरीफनगर थाने का एक सिपाही पहुंच गया और समाई पेपर को कार्रवाई करने के नाम से धमकाने लगा पीड़ित ने बताया कि सिपाही ने डरा धमकाकर 2600 रूपये लिए तब छोडा। जबकि बुजुर्गों पीड़ित गिडगिडाता रहा कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है गमी की होली है लेकिन बिना रूपये लिए जरीफ नगर थाने में तैनात सिपाही ने उसे नहीं छोडा। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस के अंदर अब जरा सी भी इंसानियत नहीं बची । ऐसे में अब उच्च अधिकारियों को चाहिए प्रकरण की जांच करा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही होनी चाहिए क्योंकि सूबे की सरकार की मंशा है कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाये लेकिन जरीफनगर पुलिस पर लगे यह आरोप अगर सही हैं तो ठोस कार्रवाही होनी चाहिए।

रिपोर्टर – सन्दप्रकाश