नमामि गंगे परियोजना के चयनित ग्रामों के गंगा दूतों युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह व गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य श्री अशोक कुमार सिंह तोमर ने मां गंगे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ने कहा की मां गंगा भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है मां गंगा को स्वच्छ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।

नमामि गंगे परियोजना भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है जिसमें जनपद बदायूं के 5 विकासखंड एवं 67 ग्राम पंचायत चयनित है मां गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए युवाओं को आगे आना हुआ इस परियोजना के तहत पेंटिंग भाषण सांस्कृतिक वाद-विवाद सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है।


प्रांतीय सदस्य गंगा समग्र श्री अशोक तोमर ने मां गंगा के आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गंगा संरक्षण विषय हेतु पेंटिंग भाषण एवं सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में कुमारी उपासना प्रथम अर्चना कुमारी द्वितीय वाप प्रीति कुमारी तृतीय स्थान पर रही। अनुपम कुमारी व संध्या को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।


इस क्रम में भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता में कुमारी अंशुला का प्रथम अंशी उपाध्याय द्वितीय व काजल तोमर तृतीय स्थान पर रही। प्रियांशी उपाध्याय और भावना पाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।


डीपीओ श्री अनुज प्रताप सिंह ने प्रतियोगिताओं में विजई हुए गंगा दूतों एवं युवाओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर शुभकामनाएं प्रेषित की।


इस अवसर पर श्री संजीव श्रीवास्तव कार्यक्रम पर्यवेक्षक, एन वाई वी विक्रम पुरी प्रसून सक्सेना प्रियंका चौहान मयंक तोमर धर्मेंद्र प्रताप सिंह प्रशांत ओमपाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ यूथ लीडर एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री आशुतोष तोमर के द्वारा किया गया।

रिपोर्टर – रामू सिंह