कुंवर गांव। मामला थाना क्षेत्र के आंवला बदायूं मार्ग पर गंज तिराहे का है जहां हरीओम पुत्र रतनलाल निवासी गांव नदवारी थाना बजीरगंज की मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान है जिन्होंने तीन मार्च को थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी दुकान के आगे आधा दर्जन पुरानी मोटरसाइकिले रिपेयरिंग के लिए खड़ी थी जहां बुधवार रात अज्ञात चोरों ने उनमें से तीन मोटरसाइकिलें चोरी कर लीं जब वृहस्पतिवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो तीन मोटरसाइकिलें गायब थी । उन्होंने इधर उधर खूब तलाश किया लेकिन कहीं नहीं मिली। तभी से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी जहां पुलिस कस्बे के कबाड़ी दुकानदारों व अन्य लोगों को भी सूचना दे दी थी । जहां बुधवार को गांव गंज के दो नाबालिग युवक कुंवर गांव कस्बे में एक कबाड़ी के यहां एक कटी हुई मोटरसाइकिल कट्टो में भरकर बेचने पहुंचे थे जहां दुकानदार ने कटी हुई मोटरसाइकिल लेने से मना कर दिया । तभी दोनों युवक दूसरे कबाड़ी के यहां पहुंचे जिसने दोनों युवकों का फोटो खींचते हुए पुलिस को सूचना दे दी तभी दोनों युवक कटी हुई मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग गए । जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने कटी हुई मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर फोटो की निशानदेही पर गंज के दोनों युवकों को पकड़ लिया और थाने लाकर बंद कर दिया । जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने मोटरसाइकिलें चुरा कर दुकान से कुछ ही दूरी पर जंगल में एक फसल में डाल रखी थी जहां से वह काटकर मोटरसाइकिल को बेंच रहे थे । जहां पुलिस ने वृहस्पतिवार शाम को मोटरसाइकिल मकैनिक को बुलाकर मामला आपसी लेन-देन का दिखाकर फैसला करवा कर दोनों युवकों को छोड़ दिया ।
इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा का कहना है कि मामला मोटरसाइकिल चोरी का नहीं आपसी लेन-देन का था ।जिसका फैसला हो गया है ।
रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर