मस्तिष्क की एकाग्रता बढ़ानें का मूलमंत्र है खेल: ओम प्रकाश
-दो दिनी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
-ऊँचीकूद में रिंकी, दीक्षा और पवन ने मारी बाजी
बदायूँ। श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर काॅलेज अब्दुल्लागंज में खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरे दिन समापन हो गया। बच्चों ने लम्बी कूद और ऊँची कूद में प्रतिभाग किया। श्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित किया गया।
संस्थापक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि खेलों से बच्चों में एकता और अनुशासन की भावना आती है। खेल ही मस्तिष्क की एकाग्रता बढ़ानें का मूलमंत्र है।
प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे खेलकूद में प्रतिभाग कर अपनी शक्ति का सदुपयोग करें। स्वस्थ रहें, राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें।
प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर मंें स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। शिक्षक अजब सिंह और गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने बच्चों को सम्मानित किया।
लम्बीकूद बालिका वर्ग में दीक्षा दुबे प्रथम, रिंकी द्वितीय, निशा तृतीय रहीं। बालक वर्ग में पवन प्रथम, विशाल शर्मा द्वितीय, अभिषेक सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
ऊँचीकूद में बालिका वर्ग में रिंकी प्रथम, शिवानी साहू द्वितीय, रेखा तृतीय रहीं। बालक वर्ग में पवन प्रथम, निर्दोष यादव द्वितीय, विशाल शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
स्पेशल प्रतियोगिता ऊँचाई से कूदने में अमन, अभिषेक सिंह, कौशल पाल, मोनू साहू, ओमवीर, रिंकी शर्मा, शिवानी साहू ने सर्वश्रेष्ठ स्थान पाया।
इस मौके पर पूजा साहू, शिवानी पाल, सुरेश पाल सिंह, विपिन मिश्रा, निधि शर्मा, नीलोफर, रेनू शर्मा, सीमा गुप्ता, रामस्नेही, अश्मि उपाध्याय आदि मौजूद रहीं।