बदायूं। भारतीय किसान यूनियन बैंक व अवैध तालाब के पट्टे व अन्य समस्याओं को लेकर नवें दिन भी मालवीय आवास गृह पर धरना जारी रहा धरने पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा बगरैन गांव 154 बीघा सरकारी तालाब व 96 बीघा निजी तालाब पर भू माफियाओं के खिलाफ 9 दिन भी जंग जारी है उन्होंने कहा बिसौली प्रशासन द्वारा निरंतर मछली पकड़ कर लाखों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है इस अवसर पर जिले के प्रमुख महासचिव रामा शंकर शंकर धार ने कहां जिले भर की बैंक शाखा में दलाली प्रथा को लेकर किसान त्राहि त्राहि कर रहा है तथा बैंकों की दोहरी नीति के कारण किसान तबाह हो गया है इस मुद्दे को लेकर भी धरना जारी है उन्होंने कहा जब तक किसानों की बैंक शाखाओं की अरे बताएं खत्म नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा इस अवसर पर बिसौली तहसील अध्यक्ष दिनेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज मुकेश भदोरिया वरिष्ठ नेता राजन सिंह निर्मल यादव महिपाल सिंह दिनेश यादव उदयवीर सिंह रामबाबू कश्यप राजेश कुमार यादव वीरेंद्र सिंह नन्नू सैफी भूदेव ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादवआदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर – भगवान दास