राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की रानी लक्ष्मीबाई इकाई का पड़ौआ ग्राम में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्लास्टिक उन्मूलन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता यादव के नेतृत्व में छात्राओं ने पड़ौआ की गलियों में स्वच्छता अभियान चलाया। सड़कों पर झाड़ू लगाने के बाद नालियों से कचरा निकाला उसका निस्तारण किया। डॉ बबीता यादव ने ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि हमारे रहन-सहन में प्लास्टिक का अंधाधुंध उपयोग चिन्ता का विषय है, जिससे पर्यावरण को सर्वाधिक खतरा है। हम अपने जीवन में कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करें।बौद्धिक सत्र में एनसीसी की प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन दिया। डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि स्वयंसेविकाएं स्वच्छता अभियान को गोद लिए गांव तक ही सीमित ना रखें अपितु इसे अपने अपने गांव में ले जाकर के चलाएं तो यह शिविर सार्थक सिद्ध होगा।
कुमारी सेजल मिश्रा ने राष्ट्र भक्ति का गीत प्रस्तुत किया।संचालन कुमारी एकता सक्सेना ने किया। इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ सतीश यादव,राजेश कुमार सिंह, बलराम यादव,विपिन कुमार,सविता यादव,सोनी, वर्षा,सौम्या पाठक,मंजू वर्मा,दीप्ति सिंह,तृप्ति सिंह, काजल, संजना चौहान आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर – भगवान दास