सहसवान। विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय ग्राम जाहिदपुर आलमपुर में आज फिर अध्यापकों की लापरवाही देखने को मिली विद्यालय में 9:24 पर एक शिक्षिका मौजूद मिली जबकि 3 लोगों का स्टाफ नदारद दिखाई दिया इसी क्रम में 9:35 पर सहसवान नगर के प्राथमिक विद्यालय पठान टोला बालक विद्यालय में कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं मिला सिर्फ एक रसोईया मौजूद थी इन सारी चीजों को देखकर आप खुद अंदाजा लगा लीजिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कड़ी कार्रवाई के बावजूद भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे स्कूल में शिक्षक 8:35 या 8:45 का टाइम उपस्थिति पंजिका में दर्ज कराते हैं।
अगर विद्यालय की पिछले रजिस्टर को बारीकी से चेक किया जाए तो अधिकारियों के सामने उजागर होने में समय नहीं लगेगा इससे साफ हो जाएगा कि ज्यादातर स्कूल आने का समय क्या है! आखिर अधिकारी इस ओर ध्यान क्यों नहीं देते अगर शिक्षा का स्तर इसी क्रम चलता रहा तो एक रोज शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अध्यापक चुनौती साबित हो जाएंगे।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता