बदायूँ। जनपद के बदायूँ मेरठ हाइबे पर दिल्ली कि तरफ से आ रही बाइक ने थाना जरीफ नगर क्षेत्र के बदायूं मेरठ हाईवे पर जतकि मोड़ पर जतकि निबासी मेहंदी हसन उम्र 60 वर्ष को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार कि पत्नी भी घायल हो गयी, साइकिल सवार के पुत्र ने बताया उनके पिता उस्मानपुर की बाजार जा रहे थे जतकी मोड़ पर दिल्ली की तरफ से आ रही बाइक ने साईकिल सवार ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें उनके पिता के गंभीर चोट आई है और उनके पता सहसवान के निजी अस्पताल में भर्ती हैं जहाँ उनका उपचार चल रहा है सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने बाइक सवार की पत्नी को दहगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां जहां उनका उपचार किया जा रहा है बाइक सवार दिल्ली से रियोनाई जल चढ़ाने जा रहे थे जो कि गांव सहसवान कोतवाली के सादपुर के रहने वाले हैं।
रिपोर्टर – सन्दप्रकाश