सहसवान। नगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरसोता सरोवर पर शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों का हर वर्ष मेला लगता है। जहां दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और सरोवर में नहा कर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। इसी तरह आज भी शिवरात्रि के पावन बेला पर आज हजारों लोगों ने सरसों का सरोवर में नहा कर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया तहसीलदार ने मेले के देखरेख के लिए वहां पर समरसेबल द्वारा जल भरने के लिए जनरेटर के माध्यम से भरवाया गया बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक नहीं हो सकी सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारी लगाए गए होली से पहले एकादशी का मेला सरसोते पर लगेगा

जिसके लिए मेला स्थल की जगह पर मधुमक्खी पालन वाले ठेकेदार को तहसीलदार ने तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं लेकिन कल तक कुछ अवयस्थाएं फैली हुई थी। जिसका संज्ञान लेकर तहसीलदार सहसवान/सरसोता मैनेजर शिवकुमार शर्मा ने सरोवर में पानी, बिजली व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गई है। मेले के दृष्टिगत अभी अस्थाई रूप से पानी की व्यवस्था कर दी गई है लेकिन तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सरसोता सरोवर का सबमर्सिबल ठीक करा दिया जाएगा। मेला कमेटी के विनोद कुमार स्वराज सिंह मुकेश कुमार प्रदीप शर्मा अशोक यादव सहित आदि कमेटी के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता