बदायूं। सहसवान आज तहसील सहसवान में भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव व जिला सचिव अजयवीर सिंह के नेतृत्व में गांव आरिफ पुर भगता नगला के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर उप जिला अधिकारी सहसवान को ज्ञापन सौंपकर लेखपाल पर लगाए आरोप!
ज्ञापन में कहा गया कि गांव में खेतों पर आने जाने हेतु चक मार्ग तालाब के उत्तरी ओर है लेकिन गांव आरिफपुर भक्ता नगला मैं लेखपाल कबज़ेदारों से सांठगांठ किए हुए हैं और उल्टे शिकायतकर्ताओ पर 122 बी धारा का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दे रहे है! ग्रामीणों ने मांग की है की तालाब की सही निष्पक्ष पैमाइश कराई जाए उस चक मार्ग से होकर ग्रामवासी अपने खेतों पर आते जाते हैं इस संबंध में 24 फरवरी को भी प्रार्थना पत्र देकर चक मार्ग खुलवाने हेतु मांग कर चुके हैं! ग्रामीणों का कहना है की उक्त लेखपाल सही तरह से पैमाइश नहीं कर रहे हैं और खानापूर्ति कर रहे हैं!
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि उप जिलाधिकारी दूसरे हल्के के लेखपाल द्वारा जांच कराकर चकरोड जिससे ग्रामीण अपने खेतों पर आ जा सके।
ज्ञापन देने वालों में रोशन सिंह राजवीर मिश्रा सतपाल दुर्गेश कोमिल आराम सिह सहसवीर सिंह सहित मौजूद रहे।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद