बदायूं। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन सोमवार को मालवीय आवास गृह पर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोरश्री गुप्ता ने कहा कि सरकारी कर्मचारी का एक महीने का वेतन लेट हो जाता है, तो वह चिल्लाते हैं । और आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं का 3 महीने से मानदेय नहीं मिला है? उनके परिवार का पालन किस प्रकार हो रहा होगा । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि होली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में सरकार के लिए तीनों महीने का मानदेय एक साथ देना चाहिए । इस मौके पर मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र एसएचओ देवेंद्र सिंह धामा को सौंपा गया । जिला सचिव खजाना देवी ने कहा कि अगर 22 मार्च तक जिला स्तरीय समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 23 मार्च को धरना प्रदर्शन के माध्यम से राशन वितरण का बहिष्कार किया जाएगा।आंगनबाड़ी कार्यकत्री केंद्र संचालन सहित अन्य सभी कार्य करेंगी ।लेकिन राशन का वितरण नहीं करेंगी ।जब तक राशन प्रक्रिया को एक तरफ नहीं किया जाएगा । इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मृदुल भदौरिया संगठन मंत्री महेश कुमारी चौहान, जिला उपाध्यक्ष शोभा वर्मा ,जिला प्रचार मंत्री उर्मिला कश्यप ,एवं ब्लाक अध्यक्ष कादरचौक कुमकुम जोहरी ,ब्लॉक अध्यक्ष दहगवा शशी रानी सक्सेना ,ब्लॉक अध्यक्ष जगत चांद वी सलारपुर ब्लाक अध्यक्ष अनीता सिंह, वजीरगंज से निशा सक्सेना ,अनीता ,मुक्ता जौहरी, प्रेमवती, सत्यवती, सुमनलता ,कुसुमलता, उर्मिला मिश्रा, सीता देवी, मोहिनी शर्मा, मोर श्री गौतम, मिथलेश ,रीना शर्मा, ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का विशेष सहयोग दिनेश यादव एवं विनोद कुमार सक्सेना जी का रहा।
रिपोर्टर – भगवान दास