सहसवान। बताते चलें सहसवान मे डॉक्टर आस मोहम्मद निवासी मोहल्ला नवादा में रहते हैं जो कसेर वाले डॉक्टर के नाम से मशहूर हैं उन्हीं का बेटा शादाब एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए सन 2017 से यूक्रेन शहर ओडेसा में है जैसे ही शादाब के पिता डॉक्टर आस मोहम्मद को खबर मिली यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला कर दिया गया है उनका पूरा परिवार परेशान हो गया है और जभी से वो अपने बेटे से संपर्क बनाए हुए हैं डॉक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि इस वक्त उनका बेटा अपने रूममेट के साथ है लेकिन वहां सिग्नल कम आने की वजह से सीमित ही बात हो पा रही है।
डॉक्टर आस मोहम्मद के बेटे शादाब ने फोन पर बताया जहां हम फ्लैट में रहते हैं वहीं से कुछ दूरी पर सैन्य अड्डे को रूस ने तब आ कर दिया है शादब व उसके साथ कमरे में रह रहे हरियाणा के निवासी छात्र की आंख धमाकों की आवाज सुनकर खुली तभी फोर्स ने आकर छात्रों को निकाल कर एक बंकर में पहुंचा दिया है फिलहाल वह वहां सुरक्षित हैं पर सहमे हुए हैं शादाब के पिता व उसकी मम्मी और परिवार बहुत परेशान हैं और वह सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके बच्चों को सकुशल भारत लाया जाए ताकि वह अपने बच्चे से मिल सके डॉक्टर आस मोहम्मद ने कहा कि हमें पूरी भरोसा है भारत सरकार यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को सकुशल लाने में कामयाब होगी और जल्दी ही हमारा बेटा हमारे बीच होगा।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद