राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की राष्ट्रीय सेवा योजना की रानी लक्ष्मीबाई ईकाई का तृतीय एक दिवसीय शिविर नारी सशक्तिकरण दिवस के रूप में आयोजित हुआ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता यादव के नेतृत्व में घरेलू हिंसा के उन्मूलन हेतु छात्राओं द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई। अभिगृहित ग्राम पड़ौआ में स्वयंसेविकाओं ने डोर टू डोर सम्पर्क कर घरेलू हिंसा से मुक्ति पाने के उपाय बताए।
महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुए बौद्धिक सत्र में जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य और सिद्धांतों का विस्तार से वर्णन किया।
इस अवसर पर डॉ सचिन कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रेमचंद्र, डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अवसर पर सेजल मिश्रा, एकता सक्सेना, सौम्या पाठक, शिवांगी, रागिनी,सुजाता यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर – भगवान दास