कछला। यह सच्चाई है कि गौमाता की सेवा सबसे सर्वश्रेष्ठ सेवा मानी गई है। ऐसा ही एक नजारा नगर कछला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप देखने को मिला। जहां नगर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉ महेश प्रताप सिंह व गौ रक्षा प्रेमी रिंकू सूर्यवंशी की नजर एक गंभीर रूप से घायल हुई गाय पर पड़ी जो सही से चल भी नहीं पा रही थी जिसके शरीर व पैरों पर काफी घाव थे साथ ही खून भी निकल रहा था।
गाय की इस तरीके की स्थिति को देखकर इन दोनों गौ रक्षा प्रेमियों के दिलों में परोपकार की भावना जाग उठी। तुरंत ही उन्होंने लोगों की मदद से उस गंभीर रूप से घायल गाय को पकड़कर उसका अच्छी तरीके से इलाज करना शुरू कर दिया तथा उसके पैरों पर गहरे-गहरे हुए घाव पर दबा लगाकर पट्टी बांध दी जिससे किसी प्रकार इस जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही गाय का जीवन बच सके।
इस प्रकार के सराहनीय कार्य को जिसने भी देखा वही इन दोनों गौ रक्षा प्रेमियों की प्रशंसा करता दिखाई दिया।जिसकी नगर में व्यापक चर्चा रही।
रिपोर्टर – विवेक गुप्ता