सहसवान। बताते चलें बेसिक स्कूलों की मिल रही शिकायतों को लेकर कल ही उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने दिशा निर्देश दिए थे लेकिन शिक्षक सब हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं उन्हें किसी का भी डर नहीं है की कभी भी उप जिलाधिकारी हमारे यहां आकर छापा मार सकते हैं लगातार सहसवान क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का स्तर लगातार गिर रहा है यही देखने के लिए बताते चलें आज पत्रकारों की टीम सुबह 9:10 पर प्राथमिक विद्यालय दीनापुर पर पहुंची यहां पर एक शिक्षामित्र मौजूद मिले अन्य अध्यापक नदारद थे इसी तरह 9:24 पर प्राथमिक विद्यालय ज्वालापुर विकासखंड सहसवान पर पहुंचे यहां पर 3 शिक्षक मौजूद मिले 2 शिक्षक अनुपस्थित थे यहां पर शौचालय का हाल बुरा दिखा प्रांगण के अंदर गंदगी थी खड़ंजा भी नहीं हुआ है शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी बच्चों ने बताया कि मिड डे मील भी उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जाता इसी तरह 9:32 पर प्राथमिक विद्यालय दरियापुर में ताले लटके हुए थे यहां पर ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापकों से ग्राम प्रधान की भी सांठगांठ रहती है क्योंकि बच्चों को यहां पर मिड डे मील भी नहीं मिलता मनमाफिक तरीके से स्कूल खोला बंद किया जाता है जिसमें सहयोग विशेष रुप से ग्राम प्रधान एवं कुछ अभिभावकों का भी रहता है जो सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कराना चाहते हैं इसी क्रम में हमारी पत्रकार की टीम 9:43 पर हसुआ नगला प्राथमिक विद्यालय में पहुंची वहां एक शिक्षक मौजूद मिले 3 वर्षीय बालिका स्कूल परिसर में झाड़ू लगा रही थी अध्यापक से पूछा गया कि बाकी अध्यापक कहां है तो उनका जवाब मिला कि बाकी लोग आने ही वाले हैं मजेदार बात यह रही वहां पर स्कूल परिसर का मेन गेट पूरी तरह टूटा हुआ मिला परिसर के अंदर मानो कई महीनों से स्कूल ना खुला हो इतनी गंदी के अंबार लगे थे इसी तरह यहां पर शौचालय की व्यवस्था भी नहीं थी स्कूल में बच्चों की संख्या मात्र एक थी अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह शिक्षक अधिकारियों को गुमराह करने पर तुले हुए हैं।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद