शौचालयों में लगा रहता है ताला,दीवार का सहारा लेते पेशाब करने वाले।
बदायूं। भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर जगह सफाई रखने का संदेश दे रही है।लेकिन बदायूं का तहसील परिसर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता हुआ खुलेआम नजर आ रहा है लेकिन तहसील में बैठने वाले अधिकारियों के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही है। दरअसल तहसील परिसर मे गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है।
यहाँ आने वाले फरियादी गंदगी से परेशान है। लेकिन सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान देने वाला नही है। दूसरी ओर तहसील परिसर में लाखो की लागत से बने शौचालय-मूत्रालय स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहे है। तहसील परिसर में आमजन व तहसील कार्मिको की सुविधा के लिए बनाये गये शौचालय-मूत्रालयो की नियमित सफाई नहीं हो रही है। दुर्गंध के कारण नाक बंद कर निकलना पड़ता है।
सारसंभाल के अभाव में शौचालयो के गेट लम्बे समय से टूटे पड़े है। जिससे शौचालयो का उपयोग नहीं हो पा रहा है। कुछ शौचालयों में ताला लटका रहता है।लोग दीवार का सहारा लेकर लघुशंका करते हैं जहां से बहुत ही दुर्गंध आती है । तहसील कार्यालय में आने वाले ग्रामीणों व कार्मिको को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आमजन ने तहसील में स्थित शौचालय सहित तहसील कार्यालय की सफाई की प्रशासन से गुहार लगाई है।
रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर