बरेली : बरेली कॉलेज में आए दिन छात्रों के साथ हो रही मारपीट की घटना को लेकर आज समाजवादी छात्र सभा ने प्रचार्य का घेराव किया. गौरतलब है कि बरेली कॉलेज का एक वीडियो 2 दिन पहले ही वायरल हुआ है. जिसमें कुछ गुंडे बरेली कॉलेज के एक छात्र के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं. प्राचार्य कार्यालय पहुंचे छात्रों ने कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. समाजवादी छात्र सभा के नेता अभिषेक यादव ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए. इस प्रकार की घटनाओं से कॉलेज की छवि खराब हो रही है. मेधावी छात्र पढ़ाई को लेकर डिस्टर्ब हो रहे हैं. मारपीट की घटना आए दिन हो रही है इसको लेकर बरेली कॉलेज प्रशासन छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें.

आपको बता दें, बरेली कॉलेज में दो छात्रों की बेहरमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. छात्रों का एक ग्रुप दो छात्रों को जमीन पर बैठाकर लात घूंसों से पीट रहा है. पिटाई का यह मामला बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है हालांकि इस मामले में कॉलेज प्रशासन को किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन अब सीसीटीवी फुटेज और वीडियो में दिख रहे छात्रों के चेहरों के आधार पर घटना की तहकीकात में जुट गया है. वीडियो फुटेज के अनुसार दोनों छात्रों की पिटाई कंट्रोलरुम के पीछे हॉकी ग्राउंड के पास बताई जा रही है. प्राचार्य कार्यालय के घेराव में समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष फैज मोहम्मद , छात्रनेता अभिषेक यादव , छात्रनेता करन सिंह ,मुकेश यादव , मधुनेश यादव , शैलेश भास्कर , शैलेंद्र भारती , मंजीत यादव, विक्रांत , अजय , जावेद मलिक गद्दी समेत तमाम छात्र नेता एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे.