बदायूं। जिला महिला अस्पताल में उपचार के लिए गर्भवती महिलाओं समेत मरीजों की भीड़ टूट पड़ी है, जहां एक डॉक्टर के हवाले पूरी ओपीडी चल रही है इसकी वजह से उपचार के लिए मारामारी बनी हुई है।
मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाएं और बच्चे उपचार के लिए आ चुके हैं और यह दोपहर 11:00 बजे तक डॉक्टरों का मरीजों के लिए इंतजार करना पड़ा है। 11:00 बजे सिर्फ एक महिला डॉक्टर और एक बाल रोग विशेषज्ञ आये। जिनके द्वारा पूरी ओपीडी चलाई जा रही है। बाकी डॉक्टर नदारत होने की वजह से मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। महिला अस्पताल में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुयीं है और कोरोना के दौर में भीड़ में खड़ा होना पड़ रहा है। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ रेखा रानी से मरीजों ने शिकायत भी की लेकिन उन्होंने सुनकर भी अनसुना कर दिया इस समस्या को लेकर कोई गंभीरता नहीं।
रिपोर्टर – भगवान दास