फैजगंज बैहटा। 19 फरवरी 2022 को समय करीब 8:45 बजे रात्रि में चंदौसी बिसौली रोड पर ग्राम परमानंदपुर के सामने थाना फैजगंज बैहटा के क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति जितेंद्र उर्फ उमेश पुत्र सूरजपाल मौर्य उम्र करीब 28 वर्ष निवासी हनुमानगढ़ी चंदौसी जिला संभल गंभीर रूप से घायल हो गए और सीएचसी आसफपुर में उनकी रात्रि में ही मौत हो गई थी। बता दे केएन आवारा पशुओं से किसान अपनी फसल को बचाने के लिए रात रात भर जंगल में रहता है और अपने खेतों में जाकर रखवाली करते हैं और पशुओं को खेतों से निकालकर सड़कों पर हाक देते हैं पशुओं के सड़क पर घूमने से अक्सर करके घटनाएं होती रहती हैं और लोगों की जान चली जाती हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देती अगर सरकार ने गौशालाओं के इंतजाम कर दिए होते तो शायद इन आवारा पशुओं से किसानों को तो सुकून मिलता ही मिलता जो सड़क हादसे हो रहे हैं उनमें जो जाने जाती हैं उनसे भी बचा जा सकता था लेकिन सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन इन पशुओं के लिए कोई इंतजाम नहीं है इसी में आज एक और युवक की जान चली गई पुलिस ने पंचायत नामा की कार्यवाही के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु बदायूँ रवाना किया गया था। एक्सीडेंट के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल से आ रहा था सामने अचानक गौवंश आ गया जिससे मोटरसाइकिल और गौवंश की जोरदार टक्कर हो गई।
गौवंश से टकराकर जितेंद्र सड़क पर गिरा और सामने से आ रहे छोटा हाथी से भी टकराया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। यदि जितेंद्र हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद