बदायूं। किसान ने फसल की रखवाली के लिए खेत में कंटीले तारों से तारकशी थीं। किसान के लिए वह जानलेवा साबित हो गई। शनिवार सुबह तारकशी के समीप लगे बिजली के खंभे में करंट उतर आया। वह करंट तारकशी में फैल गया। जिसकी चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। जबकि दूसरा किसान गंभीर रूप से झुलस गया।परिजनों की सूचना पर पुलिसमौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।बाद में शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।मौत की खबर सुनते ही घर वालों में कोहराम मच गया।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गंगी नगला की यह घटना है। गांव निवासी पप्पू ने खेत की फसल रखवाली के लिए चारों ओर कंटीले तारों से तारकशी कर रखी थी। खेत के पासी बिजली का खंभा लगा हुआ है। शनिवार सुबह किसी तरह बिजली के खंभे में करंट उतर आया। वह करंट खंभे से तारकशी में फैल गया। इस बीच खेत की देखभाल करने आए किसान पप्पू और नन्हें लाल करंट की चपेट में आ गए। दोनों किसान करंट से बुरी तरह झुलस गए। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे। खेत पर काम कर रहे किसानों ने बिजली उपकेंद्र को घटना की जानकारी देकर शटडाउन लिया। इसके बाद दोनों किसानों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने किसान पप्पू को मृत घोषित कर दिया। जबकि नन्हें लाल की हालत गंभीर होने पर उसका इलाज शुरू कर दिया गया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
इस संबंध में एसओ कादरचौक का कहना है कि किसान की मौत बिजली के करंट लगने से हुई हैं।
रिपोर्टर – भगवान दास