बदायूं। तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सेक्रेड हाई स्कूल में मतांतरण के लिए बनाए गए दबाव के कारण आत्महत्या को मजबूर होने वाली छात्रा, लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं तमिलनाडु प्रशासन द्वारा को गिरफ्तार करने के विरोध मे शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डहरपुर कला के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक हरिमोहन सिंह पटेल के नेतृत्व में दातागंज चौराहे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया।

जिला संयोजक पटेल ने कहा कि तमिलनाडु सरकार तथा प्रशासन, लावण्या की आत्महत्या के मामले को दबाने के लिए सारे संभव हथकंडे अपना रही है, परंतु अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्ता लावण्या के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत रहने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर मंत्री कुलदीप वर्मा ने कहा कि मिशनरियों के द्वारा चलाए जा रहे मतांतरण अभियान को  राज्य सरकार संरक्षण प्रदान कर रही है तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना करने से नहीं चूक रही है। सह नगर मन्त्री अतुल गुप्ता ने कहा कि हम लावण्या को न्याय मिलने तक आन्दोलन करते रहेंगे। आज हम जब  आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तब ऐसी घटनाएं सुनकर मन में एक प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है कि हमारा देश  आज़ाद है या नहीं।
इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, राज वर्मा, पवन वर्मा, सनी गुप्ता, भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर – भगवान दास