कुंवरगांव। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर में होलिका दहन के लिए जगह न होने की गंभीर समस्या बनी हुई है । जहां लगभग पिछले पांच वर्षों से होलिका दहन के स्थान पर जलभराव हो गया है । जिसकी सूचना ग्रामीण अधिकारियों को दे चुके हैं। लेकिन आज तक  किसी प्रकार का कोई कार्य होलिका दहन की समस्या हो लेकर नहीं किया गया है । जिससे पिछले दिनों सभी हिंदू समाज के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने होलिका स्थल पर कुछ  मिट्टी डलवा दी थी। लेकिन होलिका दहन को लेकर पर्याप्त जगह नहीं हो पाई जिससे नाराज होकर जब ग्रामवासियों ने पुनः ग्राम प्रधान से और मिट्टी डलवाने को कहा तो ग्राम प्रधान ने साफ शब्दों में कह दिया कि तुम कहीं शिकायत करो अब हम और मिट्टी नहीं डलवाएंगे । जिससे सभी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।जिसपर  दुबारा फिर गुरुवार को गांव के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।और एसडीएम को प्रार्थना पत्र देने को कहा है ।इस मौके पर गांव के धर्मेंद्र सिंह, राहुल ,सौरभ,दीपू सिंह,रवि कुमार,पिंटू सिंह, चंद्रपाल , देवेंद्र सिंह,दशेंद्र सिंह,अमित , रुपेंद्र सिंह,अनूप सिंह,विजयप्रताप ,देशपाल , रमेश सिंह, विकास ,शुखपाल , रामदुलारे,पवन सिंह अरविंद सिंह , रवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर