लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) में गुरुवार को राष्ट्रगान के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने सबसे पहले म़ृतक सदस्यों को श्रद्धांजलि दी और अभिभाषण शुरू किया. इसमें 5 मिनट की देरी हुई. राज्यपाल के अभिभाषण शुरू करते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. भारी शोर-शराबे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ा.
इस दौरान कांग्रेस के विधयकों ने सदन से वॉक आउट किया, जिसके बाद बसपा के विधायकों ने भी वॉक आउट किया. राज्यपाल के अभिभाषण के बीच ही विपक्षी दलों ने वॉक आउट किया. कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल अराधना मिश्रा ने कहा कि सरकार ने किसानों को श्रद्धांजलि नहीं दी. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में भी श्रद्धांजलि नहीं दी इसलिए अभिभाषण का बहिष्कार किया. राज्यपाल का अभिभाषण 5 मिनट देर से शुरू हुआ इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है सरकार कितनी गंभीर है.
वहीं इसके बाद समाजवादी पार्टी ने भी वॉक आउट किया. सपा विधायक इस दौरान राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाते दिखाई दिए.