सहसवान। बताते चलें आज चुनाव प्रचार का आखरी दिन होने के कारण बाबर मियां ने ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं कर जनता से सीधा संपर्क किया इसी क्रम में आज उझानी के मोहल्ला पठान टोला में निर्दलीय प्रत्याशी मजले भाई जिनका पर्चा कैंसिल होने के कारण आज उन्होंने भी अपना समर्थन बाबर मियां को दे दिया और उन्होंने चांदी के मुकुट पहनाकर बाबर मियां वाह आबिद रजा का स्वागत किया बता दें की मिश्रित आबादी वाली बिल्सी विधानसभा क्षेत्र 114 में पहली बार कोठी परिवार से नगर सहसवान के पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां द्वारा आजाद समाज पार्टी से विधानसभा चुनाव में ताल ठोक देने से विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों की नींद हराम हो गई है बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार कोठी परिवार से युवा चेहरे के उतर जाने से जहां युवाओं में भारी जोश है वही एक वर्ग विशेष के गांव में लोग फूले नहीं समा रहे हैं ।
यूं तो वर्ष 2012 से पूर्व सहसवान विधानसभा क्षेत्र मैं मुजरिया क्षेत्र बिल्सी तहसील में आने वाले दो दर्जन से ज्यादा तहसील क्षेत्र के ग्रामों में कोठी परिवार का दबदबा हुआ करता था पूर्व चुनावों में जब कभी भी वर्ष 1952 से लेकर 1997 तक कोठी परिवार के मीर खुर्शीद अली, मीर मजहर अली उर्फ नन्हे मियां ,मीर अफजल अली और अच्छे मियां बांसवाड़ा क्षेत्र तथा जुनावई विकासखंड के सहसवान विधानसभा में पढ़ने वाले दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों में विधानसभा चुनाव के दौरान पटखनी खाने के बाद मुजरिया क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों में अपनी हार का बदला ले लेते थे यह आम चर्चा थी कि कोठी परवाह के लोगों को मुजरिया क्षेत्र में जुनावई क्षेत्र से होती आ रही हार की भरपाई हो जाएगी।
और होती भी क्यों नहीं सहसवान विधानसभा के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र 114 में पढ़ने वाले ग्राम ग्राम इस्माइलपुर, मेंमडी़, घूरनपुर ,अफजलपुर छगनपुर, मिर्जापुर सोहरा, नथुआ ,नसीरपुर गोसू, जुनेरा , भीकमपुर टप्पा जामनी ,कुर्बान पुर, सुजातगंज पस्तोर, सुजातगंज बेला, सराय रामदास, औरंगाबाद टप्पा जामनी, अहमदनगर असोली, आनंदी पुर, जाहिदपुर आलमपुर ,तथा जामनी, सेमरा बनबीरपुर, अल्पसंख्यक वर्ग के प्रभुत्व वाले ग्रामों में कोठी परिवार का दबदबा होने के चलते या यूं कहिए उपरोक्त ग्रामों के लोगों द्वारा कोठी परिवार के लोगों को दिया जा रहा प्यार सहयोग के चलते कोठी परिवार के मीर मजहर अली उर्फ नन्हे मियां तीन बार तथा उनके अनुज मीर अफजल अली उर्फ अच्छे मियां एक बार चुनाव जीत चुके हैं तथा छह दशकों मैं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के रूप में कई बार कोठी परिवार के लोग पालिका अध्यक्ष चुने गए हैं वर्तमान में मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां नगर पालिका परिषद सहसवान के अध्यक्ष युवा चेहरा सहसवान बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में कोठी परिवार से विशेष स्नेह रखने वाले डेढ़ दर्जन से ज्यादा ग्रामों के लोग द्वारा उन्हें भरपूर समर्थन देने के वायदे पर मीर हादी अली उर्फ बाबर मिया ने बिल्सी विधानसभा 1 14 से आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ने का बीड़ा उठाया नामांकन दिवस से ही बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में बाबर मियां के चाहने वालों की लंबी कतार लग गई चुनाव प्रचार के दौरान अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्रामों में महिलाओं बुजुर्ग युवाओं द्वारा उन्हें मिल रहे विशेष इसने तथा मिश्रित आबादी वाले ग्रामों में मिल रहे उन्हें विशेष सहयोग के चलते विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी बेचैन होते दिख रहे हैं।
जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी मीर हांदी अली उर्फ बाबर मियां के पक्ष में चुनाव प्रचार मजबूत होता दिखाई दे रहा है जहां-जहां बाबर मियां का काफिला उनके समर्थक गुजरते हैं ग्रामीण लोग उत्साह पूर्वक उनका स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देने का आश्वासन देते हैं वही आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी मीर हा दी अली उर्फ बाबर मियां द्वारा भी बिल्सी विधानसभा क्षेत्र को चौतरफा विकास करने का आश्वासन दिया जा रहा है एक तरफ युवा बाबर मियां दूसरी तरफ बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के 30% ग्रामों में उनका दबदबा वही उनके समर्थक मोहम्मद नबी उर्फ मजले ,जग्गू भाई ,इब्ने हसन ,पूर्व विधानसभा प्रभारी बहुजन समाज पार्टी बिल्सी परमिंदर भाई ,अब्दुल हक , दिलदार हुसैन, सहित सैकड़ों की तादाद में उनके समर्थक चुनाव जिताने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं क्षेत्र की जनता बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार किसी युवा चेहरा स्थानीय व्यक्ति तथा क्षेत्र की जनता का दुख दर्द में हमेशा साथ देने वाला प्रत्याशी को कैसे जीत सुनिश्चित की जाए इस पर गहन मंत्र चल रही है आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां द्वारा चुनाव में समर्थकों के साथ की जा रही जी तोड़ मेहनत तथा क्षेत्र में मतदाताओं द्वारा मिल रहे भारी उत्साह और सहयोग से विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों की नींद हराम हो गई है अब देखना है कि 14 फरवरी को होने वाले मतदान दिवस को मतदाता अपना क्या निर्णय लेते हैं स्थानीय व्यक्ति को या बाहरी व्यक्ति को 24 घंटे सुख दुख में साथ देने वाले व्यक्ति को या गाय बजाए आने वाले व्यक्ति को कर्मठ जुझारू ईमानदार व्यक्ति को या जनता को ठगने वाले प्रत्याशियों को बहराल बिल्सी विधानसभा क्षेत्र की जनता को अब यह तय करना है कि वह कैसे प्रत्याशी का चयन करती हैं।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद