सहसवान। बताते चलें बीती रात नगर के बाजार विल्सन गंज चौराहे पर स्थित कपड़ा व्यापारी कुलदीप महेश्वरी की दुकान है कल वह अपनी छत की सफाई करने को छत पर चढ़े तब उन्होंने देखा छत के ऊपर उन्हें कूमिल लगाने का सामान पड़ा मिला जिसमें विदेशी कटर ,3 छेनी, 2 सुम्मी, आरी के पत्ते ,मोमबत्ती ,माचिस ,छत पर मिली मजेदार बात यह रही की व्यापारी ने पुलिस को सूचना देना भी उचित नहीं समझा और मिले हुए सामान को अपने कब्जे में ले लिया अगर किसी तरह उचक्के कूमिल लगाने में सफल हो जाते तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाती और पुलिस पर सवालिया प्रश्न खड़ा करते कि मेरी दुकान में कूमिल लगाकर माल एवं नकदी चुरा ली जब चोरों का माल आखिर मिला तो इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को क्यों नहीं दी गई लोगों का कहना है इसी चौराहे पर रात्रि में पुलिस के जवान भी ड्यूटी देते हैं इसी कारण चोर चोरी करने में असफल साबित हुए जब दुकानदार ही इस बात की सूचना नहीं देंगे तो पुलिस को किस तरह पता लग पाएगा कि चोर किस जगह सक्रिय हैं अब कोतवाली पुलिस को इसकी छानबीन कर सामान को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करनी चाहिए बरहाल एक बार फिर एक घटना होते होते बची अगर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद नहीं होती तो शायद चोर घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते।
रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद