उझानी। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला के कैंप कार्यालय पर बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। आत्मीय परिजनों ने मां सरस्वती का पूजन किया। मां सरस्वती के रूप में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे।
वरिष्ठ गायत्री परिजन सुखपाल शर्मा ने बसंत पंचमी शिक्षा, साक्षरता, विद्या और विनय का पर्व है। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि योग्य संपदा धन नहीं, ज्ञान है। ज्ञान के दिव्य प्रकाश जीवन प्रकाशित होता है, आचरण और भावनाएं पवित्र होती हैं। बालिका भूमि शर्मा को विशेष सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर मृत्युंजय शर्मा, हेमंत शर्मा, सौम्या शर्मा, दीप्ति, आरती, रीना आदि मौजूद रहीं।
रिपोटर – निर्दोष शर्मा