बदायूँ। एक बार फिर सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद ने चुनाव आयोग के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। कल रात 115 बदायूं विधानसभा सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद शुक्रवार रात 11 बजे फखरे अहमद सोबी ,बाबर अहमद सैकड़ों समर्थकों के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर नई सराय में डोर टू डोर कैंपिंग कर रहे थे। जहां मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सुमित शर्मा व कोतवाली पुलिस, पुलिस फोर्स देख कर आनन-फानन में भागे सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद।
जैसे ही मोहल्ला नई सराय में पुलिस की चीता बाइक पहुंची वैसे ही प्रत्याशी हाजी रईस अहमद,फखरे अहमद सोबी और अन्य कार्यकर्ता लोगों के घरों में छुप छुप कर भागते नजर आए। जैसे ही पुलिस फोर्स वहां से हटा वैसे ही छुपकर कार्यकर्ता भागते नजर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों के फोटो खींचकर गाड़ियों की मालिक की डिटेल नोट कर ली उसके बाद वहां से जाने दिया।
जबकि एक दिन पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद, सपा नेता फखरे अहमद शोबी समेत 37 सपा नेताओं को नामजद करते हुऐ मुकदमा दर्ज हो चुका है साथ ही कार्यक्रम स्थल,पूनम लॉन सील भी हो चुका है।उसके बाद भी सपा प्रत्याशी आनी से बानी नहीं आ रहें और लगातार चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ा रहे हैं।