बिल्सी। वनबेहटा ग्रामदेवता मंदिर में हुए जगराते में भक्त जमकर झूमे। माता के जयकारों से माहौल भक्तिमय रहा। गुरुवार वनबेहटा के ग्रामदेवता मंदिर में  समस्त ग्राम वासियों की ओर से प्रति वर्ष की तरह भव्य जागरण का आयोजन किया गया।

जागरण से पहले दोपहर के समय मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामदेवता को भोग लगाने के पश्चात भंडारे का शुभारंभ हुआ है।

भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि मे जय माता दी के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। सबसे पहले भगवान गणेश की आरती उतारी गई राजू सांवरिया, शालू सांवरिया, देवेंद्र दीवाना, अन्नू पागल काशीपुर से आये देवी जागरण के कलाकारों ने पूरी रात अपने गानों से लोगों को भक्ति सागर में गोते लगाने को विवश कर दिया। कलाकारों ने माता की भेंटें सुनाकर श्रद्धालुओं से खूब तालियां बजवाई। शेरावाली मां की भेंटों पर युवा थिरकते दिखे।
राजू सांवरिया ग्रुप बदायूँ के कलाकारों ने जगराते के बीच में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं। राधा-कृष्ण, कृष्ण-सुदामा, शंकर-पार्वती, मां काली का अखाड़ा और वीर बजरंगबली की झांकियों ने सबका मन मोह लिया।

इस मौके पर भूरे चौहान, भानु चौहान, विजय कश्यप,माहवीर सिंह, अवदेश सिसोदिया, यादराम शाक्य, ज्ञान सिंह, युवराज, वीरेश सिंह, कमल सिंह, गब्बर, अरुण, हप्पू सिंह, रवेंद्र सोलंकी, अजयपाल सोलंकी, रमेश शाक्य, जगतपाल, योगेंद्र, अनिल, राहुल, रिंकू, विक्रम, आदि मौजूद रहें।

रिपोटर – भानु प्रताप सिंह