कछला। आज अचानक हुई तेज हवा के साथ बारिश ने जहां आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया वहीं कड़ाके की ठंड के चलते लोग जगह-जगह कांपते हुए नजर आए। इधर अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने से फसलों को भी काफी छति हुई है जिसको लेकर किसान बंधुओं के चेहरे पर निराशा छाई हुई है। खुले आसमान के नीचे बंधे हुए पशुओं में भी संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है जिसको लेकर पशुपालक चिन्तित दिखाई दे रहे हैं।
दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक से बिगड़ने के कारण आसपास क्षेत्र से खरीद फरोख्त करने आए लोग भी विना कुछ खरीद-फरोख्त किए ही घर वापसी होते नजर आए जिससे नगर के अधिकांश दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानों पर हाथ पर हाथ रखे खाली बैठे रहे।
एक दम से काले घने बादल छा जाने से दिन में रात जैसा नजारा हो जाने से वाहन वाले भी अपने-अपने वाहनों की लाईट जलाकर जाते हुए दिखाई दिए।
रिपोटर – विवेक गुप्ता