महाराजगंज:कांग्रेस ने बुधवार की रात नौतनवा से पार्टी प्रत्याशी की घोषणा की तो कलह सामने आ गई। नौतनवा से टिकट की दावेदार कांग्रेस के विचार विभाग की प्रदेश महासचिव व महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांती त्रिपाठी ने टिकट न मिलने से नाराज होकर गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा जुमला हो गया। मीडिया से बातचीत में रमाकांती फफक पड़ीं और पार्टी के घोषणा पत्र को फाड़ते हुए कहा कि यह ढकोसलाबाजी है।

उन्होंने कहा कि वर्षों से पार्टी के लिए संघर्ष कर रही हैं। पार्टी में रहकर महिलाओं के संरक्षण के लिए और किसान-मजदूरों की आवाज बुलंद करती रहीं। लेकिन समय आने पर पार्टी नेतृत्व ने काम करने वालों को दरकिनार कर दिया।